प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ब्रिटेन स्थित हथियार सलाहकार संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को नया समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने वाड्रा को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को ये जानकारी दी है।सूत्रों ने बताया कि उन्हें इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है। इस मामले में जांच PMLA के तहत की जा रही है। इससे पहले जांच एजेंसी वाड्रा को 10 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए। वाड्रा ने कहा कि उन्होंने 9 जून को फ्लू जैसे लक्षण थे और उन्होंने नियम के अनुसार अपनी कोविड जांच कराई है। उनके वकील ने तब कहा था कि वाड्रा का समन से बचने का कोई इरादा नहीं है और वह इस महीने के अंत में विदेश यात्रा से पहले या बाद में कभी भी ईडी के समक्ष पेश होने के लिए तैयार हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एजेंसी ने वाड्रा को पीएमएलए के तहत बयान दर्ज करने और उसके बाद मामले में आरोपपत्र दाखिल करने के लिए बुलाया है।
बता दें की ईडी ने 2023 में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि भंडारी ने 2009 में लंदन में एक मकान खरीदा और उसे रॉबर्ट वाड्रा के निर्देशानुसार रिनोवेट कराया। एजेंसी का दावा है कि इस रिनोवेशन के लिए पैसा वाड्रा ने दिया था। रॉबर्ट वाड्रा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उनकी लंदन में कोई भी प्रॉपर्टी नहीं है। उन्होंने इन आरोपों लेकर कहा कि उन्हें राजनीतिक मकसद के तहत परेशान किया जा रहा है।