कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरसल, रॉबर्ट वाड्रा को लैंड डील मामले में पीएमएलए के तहत प्रवर्तन निदेशालय का समन भेजा गया है। इससे पहले 8 अप्रैल को भी बुलाया था पर वाड्रा पहुंचे नहीं थे। ईडी की तरफ से जारी नए समन में आज यानी की 15 अप्रैल को हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं।आज ED रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगी। यह मामला 2018 का है। यह गुरुग्राम में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ के बीच 3.5 एकड़ जमीन के ट्रांसफर से जुड़ा केस है। इसमें धोखाधड़ी और नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं। अक्टूबर 2011 में, अरविंद केजरीवाल ने रॉबर्ट वाड्रा पर डीएलएफ लिमिटेड से 65 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज और जमीन पर मोटी रकम राजनीतिक फेवर के बदले लेने का आरोप लगाया था। वाड्रा की कंपनी ने इस जमीन को रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेचा था। केंद्रीय एजेंसी को शक है कि यह रकम मनी लॉन्ड्रिंग स्कीम का हिस्सा हो सकती है, इसलिए वह इस अप्रत्याशित लाभ के पीछे के पैसों की जांच कर रही है।