अफ़ग़ानिस्तान स्थित खामा प्रेस ने जानकारी दी है कि दक्षिणपूर्वी कंधार प्रांत के प्रांतीय अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार सुबह प्रांत के शा वालीकोट ज़िले में एक रॉकेट विस्फ़ोट में चार बच्चों की मौत हो गई।
प्रांत के पुलिस मुख्यालय ने पुष्टि करते हुए कहा कि घटना सूबे के छठे ज़िले में हुई। खामा प्रेस ने मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान का हवाला दिया जिसमें बताया गया है कि के बच्चों के इससे खेलने के कारण यह विस्फ़ोट हुआ है।
खामा प्रेस के अनुसार इसी बीच शुक्रवार को, एक और रॉकेट जो गार्डा सराय के पक्तिया प्रांत में गिर उससे ज़िले में दो की मौत और कई लोग घायल हो गए।
ग़ौरतलब है कि पिछले दस दिनों में यह तीसरा विस्फ़ोट है जिसमें ज़्यादातर बच्चे मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।