ईद-उल- अजहा की नमाज के अवसर पर उद्योग मार्ग स्थित जामा मस्जिद व सूरजपुर मस्जिद के आस-पास पड़ने वाले रास्तों पर रूट को डायवर्ट किया गया है। वहीं किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।किया गया रूट डायवर्जन
गोलचक्कर चौक, संदीप पेपर मिल, सेक्टर-6 चौकी, झुण्डपुरा (उद्योग मार्ग) पर डियूटी लगाकर यातायात का संचालन किया जायेगा। सेक्टर-06 चौकी से ई-23 सेक्टर-08 तक मार्ग पर यातायात का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा। हरौला चौक से शिवानी फर्नीचर जाने वाला मार्ग हरौला पुलिस चौकी से शिवानी फर्नीचर तक मार्ग पर आई-66 सेक्टर-09 तिराहा से शिवानी फर्नीचर चौक तक यातायात का आवाजाही प्रतिबंधित किया जाएगा। सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जेपी कट से ए-19 सेक्टर-8 तक मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सूरजपुर घंटा चौक से कस्बा सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर आवश्यकतानुसार यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा।
इन रास्तों का करे प्रयोग
झुण्ड पुरा चौक से गोलचक्कर चौक की ओर आने वाले वाहन झुण्ड पुरा चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनी गंधा चौराहा होकर जा सकेंगे। शिवानी फर्नीचर चौक से नयाबांस की ओर आने वाले वाहन शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनी गंधा चौराहा होकर जा सकेंगे। गोलचक्कर चौक से झुण्ड पुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक से रजनी गंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर जा सकेंगे। नया बांस से शिवानी फर्नीचर चौक की ओर जाने वाले वाहन नया बांस से रजनी गंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर जा सकेंगे। सूरजपुर घंटा चौक से मोजर बियर गोलचक्कर से कस्बा चौकी होकर जा सकेंगे।