ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध होर्डिंग लगाने वालों पर 21 लाख रुपए का जुर्माना लगा

by Sachin Singh Rathore
0 comment

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगे अवैध होर्डिंग पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के आदेश पर उन कंपनियों पर 21 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

जिन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों पर अवैध होर्डिंग लगा रखे है। इसको लेकर सीईओ के आदेश पर प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर शौदन सिंह ने दौरा किया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों पर काफी समय से अवैध होर्डिंग से काली कमाई की जा रही है। जिस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने एक्शन ले लिया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जिन कंपनी के अवैध होर्डिंग लगाए गए हैं। उन सभी पर 21 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सीईओ नरेंद्र भूषण ने आदेश दिया है कि, जिन भी कंपनियों ने अवैध होर्डिंग लगाए है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना की वसूली की जाए।

सीईओ नरेंद्र भूषण के आदेश के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट से अवैध होर्डिंग को हटा दिया है। यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी। प्राधिकरण की तरफ से आदेश जारी हुआ है कि, जिन लोगों पर 21 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है, इनसे जल्द से जल्द वसूली की जाए और अगर दोबारा अवैध होर्डिंग लगाए जाते हैं तो डबल जुर्माना लगाया जाएगा।

About Post Author