बंगाल के मेदिनीपुर में मंगलवार को भाजपा नेता व अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के रोड-शो में बोतलें और ईंटें फेंकी गईं। इस घटना को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, पुलिस ने तुरंत स्थिति को काबू में कर लिया। मिथुन भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल के समर्थन में रोड-शो करने पहुंचे थे। मेदिनीपुर के केरानीतला इलाके में जब मिथुन का रोड-शो पहुंचा तो सड़क किनारे तृणमूल कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हो गई। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रोड-शो में बोतलें और ईंटें फेंकी।