खार्किव में रूस ने पुलिस हेडक्वार्टर उड़ाया, यूक्रेन बोला- 6 हजार रूसी सैनिकों को मारा

by Priya Pandey
0 comment

यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। दोनों देशों के बीच हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया जा रहा है। रूसी पैराट्रूपर्स ने खार्किव में एक अस्पताल पर हमला किया। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि जंग में अब तक लगभग 6000 रूसी सैनिक मारे गए हैं।

इसके पहले मंगलवार रात रूसी फोर्सेस ने राजधानी कीव के टीवी टावर पर मिसाइल अटैक किया। इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई। रूस ने यहूदियों के नरसंहार की याद में बनाए गए बेबिन यार होलोकॉस्ट मेमोरियल सेंटर पर भी हवाई हमला किया।

आज पौलेंड में रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत का दूसरा दौर आज यानी बुधवार को पोलैंड में होगा। हालांकि, इसका वक्त नहीं बताया गया है। बातचीत से पहले जेलेंस्की ने कहा कि जब तक यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमला जारी रहेगा, तब तक शांति की कोई गुंजाइश नहीं है। इससे पहले सोमवार को पांच घंटे तक दोनों देशों के बीच वार्ता चली थी। हालांकि, किसी ठोस नतीजे पर पहुंचे बिना यह बातचीत समाप्त हो गई थी।

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे शांति वार्ता के सवाल पर जेलेंस्की ने कहा कि जब तक यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमला जारी रहेगा, तब तक शांति की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन यूरोप का दिल है और यूरोप इसे खोना नहीं चाहेगा। जेलेंस्की ने आगे कहा कि सबसे पहले आप तय करें कि आगे क्या करना है। हम रूस से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अगर पुतिन नहीं मान रहा है, तो यह साफ है कि समय की बर्बादी हो रही है।

About Post Author