साध्‍वी प्राची ने लड़कियों को लेकर दिया विवादित बयान, बोलीं- बेटियां पर्स में लिपस्टिक नहीं चाकू रखें

साध्‍वी प्राची ने मदनी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उसे हिंदू धर्म की ABCD भी नहीं पता है.

by Sachin Singh Rathore
0 comment

साध्वी प्राची ने हाल में ही बड़ा और विवादित बयान दिया है. साध्वी ने कहा कि हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र था और हिंदू राष्ट्र रहेगा. उन्‍होंने कहा कि तुम केवल कागज ढूंढते रहो. उन्‍होंने बेटियों से अपील करते हुए कहा कि वे पर्स में लिपस्टिक पाउडर की जगह छोटा सा चाकू रखें.

दरअसल, साध्वी प्राची बुधवार को मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट पहुंची, जहां उन्होंने धरोला स्थित अनादि कल्पेश्वर के दर्शन कर भगवान का जलाभिषेक किया. इसके पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा करते मदनी के ओम और अल्लाह के बयान पर प्राची में पलटवार किया.

मदनी को हिंदु धर्म का ABCD नहीं पता —साध्‍वी प्राची

साध्‍वी प्राची ने मदनी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उसे हिंदू धर्म की ABCD भी नहीं पता है. मदनी जैसे लोगों ने सन 1947 में देश का बंटवारा करवाया था और कहा था कि हम हिंदुओं के साथ नहीं रहेंगे. आगे साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र था और हिंदू राष्ट्र ही रहेगा. संतों की देश को जरूरत है उनका सम्मान कीजिए.

पर्स में लिपस्टिक की जगह चाकू रखें बेटियां -साध्वी प्राची

साध्वी प्राची ने लड़कियों के लिए जो कहा वो भी काफी चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि हमे अपनी बेटियों को बचाने के लिए कट्टर संस्कार देने पड़ेंगे. पर्स में लिपस्टिक की जगह चाकू रखना चाहिए. जेहादी गर्दन उतारने पर उतारू हो उससे पहले वह उसकी गर्दन उतार दें.

साध्वी प्राची अपने विवादित बयानों के नाम से जानी जाती है. साध्वी प्राची मूलतः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली है.

About Post Author