Saiyaara: फिल्म ‘सैयारा’ 200 करोड़ क्लब में शामिल, 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी

by Priya Pandey
0 comment

फिल्म ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में लगी इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग के साथ शुरुआत की। इसके पहले दिन की कमाई और दर्शकों की प्रतिक्रिया से ही अंदाजा हो गया कि यह फिल्म कमाल करने वाली है और ऐसा ही हो रहा है। फिल्म ने आज शनिवार को नौवें दिन एक और उपलब्धि दर्ज की है। यह 200 कल्ब में शामिल हो गई है।मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपये जुटाए। महज चार दिनों में यह 100 करोड़ी बन गई थी। इस फिल्म ने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 172.75  करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कल शुक्रवार को आठवें दिन इसकी कमाई 18 करोड़ रुपये रही। वहीं, खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज शनिवार को फिल्म ने अब तक 11.21 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 201.96 करोड़ रुपये हो गया है। देश के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी फिल्म का जलवा बरकरार है। यह वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन गई है।

‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड 278.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, ‘छावा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 797.34 करोड़ रुपये है। इस साल की बाकी फिल्मों को ‘सैयारा’ ने धूल चटा दी है। ‘सितारे जमीन पर’, ‘हाउसफुल 5’, ‘रेड 2’ सभी इससे पीछे हैं।

About Post Author