बिग बॉस 18 होस्ट करेंगे सलमान खान, पहले कंटेस्टेंट का फाइनल हुआ नाम

by Priya Pandey
0 comment

बिग बॉस ओटीटी 3 पर इस समय जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है। इस समय शो पर मौजूद हर एक कंटेस्टेंट अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में लगा हुआ है। वहीं अब सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इतना ही नहीं शो में जाने वाले पहले कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम भी लीक हो गया है।इस शो में बतौर होस्ट ज्यादातर सलमान खान ही नजर आए है। सलमान खान जिस तरह शो को होस्ट किया है, इस शो ने बुलंदियों को छुआ है। शो में सलमान अपने बेबाक अंदाज से जान डाल देते हैं। वहीं वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट की क्लास भी जमकर लगाते हैं। शो 5 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो सकता है। इसके अलावा शो के पहले कंफर्मड कंटेस्टेंट का भी नाम सामने आ चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम इसमें हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट हैं।

एक बार फिर सलमान खान अपने बेबाक अंदाज से इस शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। फैंस अपने चहीते स्टार को इस शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट की माने तो ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर 5 अक्टूबर 2024 से हो सकता है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बिग बॉस 18 सितंबर या अक्टूबर में शुरू होगा, लेकिन कहा जा रहा है कि शो अक्टूबर के पहले हफ्ते ही ऑन-एयर हो सकता है।

About Post Author