सना खान दूसरी बार बनीं मां, बेबी बॉय को दिया जन्म; पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी

by Priya Pandey
0 comment

एक्ट्रेस सना खान सना अब दूसरी बार मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने आज बेटे को जन्म दिया है। फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट अपलोड किया है। सना खान ने प्रशंसकों के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है। वक्त आने पर अल्लाह उसे अता करता है, और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है।’ फैंस उन्हें पोस्ट के कमेंट में बधाईयां देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।हाल ही में एक्ट्रेस के यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग अपलोड किया गया था। इसमें अस्पताल तक पहुंचने के उनके सफर को दिखाया गया। इस वीडियो में यह भी देखने को मिला कि सना के पति अनस ने अपने दूसरे बेटे के कान में पहली अजान पढ़ी। इस दौरान उनका बड़ा बेटा भी उनके पास ही नजर आया। हालांकि, वीडियो में एक्ट्रेस की झलक देखने को नहीं मिली।

बता दें की साल 2020 में जय हो की एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को अलविदा कहने का ऐलान किया था। फिल्म और टीवी की दुनिया से दूरी बनाने के बाद एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन और धार्मिक नेता मुफ्ती अनस सैयद के साथ निकाह पढ़ा था। निकाह के तीन साल पूरे होने के बाद उन्होंने अपने घर में पहले बेटे का स्वागत किया था।

 

About Post Author