भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार ने 91 किलोग्राम भार वर्ग में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।
टोक्यो ओलंपिक के 7वें दिन भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। पीवी सिंधु, अतनु दास के बाद सतीश कुमार ने भी जलवा दिखाया।
बॉक्सर सतीश कुमार ने पहले राउंड में शानदार खेल दिखाया और जमैका के बॉक्सर पर प्वाइंट्स बनाने में सफल रहे और सभी जजों ने पहले राउंड में उन्हें प्वाइंट्स दिए। दूसरे राउंड में भी सतीश कुमार ने दम दिखाया और रिकार्डो ब्राउन पर बढ़त बनाने में सफल रहे और पहले दोनों राउंड सतीश ने जीत लिये।
पूरे मैच में सतीश कुमार जमैका के बॉक्सर पर हावी रहे और सतीश ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने जमैका के ब़ॉक्सर रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराया। सतीश कुमार को पहले राउंड में पांचों जज ने उन्हें 10-10 अंक दिए. सतीश ने 5-0 से ये राउंड अपने नाम किया वहीं दूसरा और तीसरा राउंड 4-1 से जीता।
बता दें सतीश कुमार टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बॉक्सर हैं। उनसे पहले मैरी कॉम और पूजा रानी पहले ही अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पुहंच गई हैं।