नोएडा में सर्दी के चलते बंद हुए स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश

by Priya Pandey
0 comment

बढ़ती ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की अगले आदेश तक छुठ्ठी करने के आदेश दिए हैं। भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।इसके आदेश डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्ध नगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार की ओर से आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि डीएम ने साफतौर पर निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक घने कोहरे एवं अत्यधिक सर्दी को देखते हुए छुट्ठी कर दी गई है।

ये छुट्टी डीएम की ओर आने वाले अगले आदेश तक रहेगी। जिले में संचालित समस्त बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी और अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा। आदेश में यह भी कहा गया है, इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाए। उन्होंने साफ किया है कि सभी स्कूल संचालकों की ओर से जिलाधिकारी के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

About Post Author