2014 के बाद देश की राजनीति में बड़े बदलाव होने शुरू हो गए थे। और ये बदलाव हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में देखने को मिल रहा। बीजेपी देश में अपने वर्चस्व को बढ़ाने की हर सम्भव कोशिश में एक के बाद एक सफलता के झंडे गाड़ रही है। उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में प्रखंड बहुमत से अपनी जीत दर्ज कराते हुए 2024 के जीत का मार्ग भी प्रशस्त करती नजर आई।
आइए आपको नक्शे के जरिए बीजेपी के साम्राज्य को समझाते हैं।
2014 में 7 राज्यों में थी BJP+ की सरकार
2014 के बाद 2018 में 21 राज्यों में थी BJP+ की सरकार
फिर 2019 में 17 राज्यों में थी BJP+ की सरकार
2022 से पहले 18 राज्यों में BJP + की सरकार
2022 के बाद 18 राज्यों में BJP+ की सरकार