SELFIEE: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी का ट्रेलर रिलीज, जानें सिनेमाघरों में कब होगी रिलीज

by Priya Pandey
0 comment

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की आगामी फिल्म सेल्फी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर को 22 जनवरी को जारी किया गया है। फिल्म में नुसरत भरुचा और डायना पैंटी की भी अहम भूमिका है। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। वहीं, इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की कंपनी के अलावा और भी कई लोगों ने किया है। इस फिल्म का स्क्रीन प्ले और डायलॉग ऋषभ शर्मा ने लिखा है। फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक, तनिष्क बागची, यो यो हनी सिंह जैसे लोगों ने दिया है। फिल्म के ट्रेलर पर फैंस भी जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अक्षय और इमरान के फैंस को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था।

वहीं, कई फैंस का मानना है कि यह एक 2023 की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी। फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि इसमें एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का तड़का होगा। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म का इसके पहले ट्रेलर जारी किया गया था।

About Post Author