भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाना है। इसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। लेकिन, इस मैच से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर आंतकी साया मंडरा रहा है।दरअसल, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन ISIS- खुरासन ने भारत-पाक मैच में हमले की खुली धमकी दी है। इस आतंकी संगठन ने एक वीडियो शेयर करते हुए स्वतंत्र हमलावरों से इस काम को अंजाम देने की बात कही है। हालांकि, इस धमकी भरे वीडियो के सामने आने के बाद आईसीसी ने भी अपना पक्ष रख दिया है। ICC की ओर से कहा गया है कि वह न्यूयॉर्क में होने वाले इस मैच के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डेली मेल की एक रिपोर्ट की मानें, तो ISIS के एक संगठन ने भारत-पाक मैच पर आतंकी हमले की धमकी दी है।
9 जून को होगा बड़ा मैच
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगी। वहीं, टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला यानि भारत बनाम पाकिस्तान मैच 9 जून को खेला जाएगा। भारतीय टीम अमेरिका पहुंचकर तैयारियों में जुट गई है। 1 जून को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ वॉर्मअप मैच खेलेगी।