‘RRR’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ऑस्कर अपने नाम कर लिया है। बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में खुशी का माहौल गूंज उठा है। हर कोई इन सितारों को बधाइयां देता नजर आ रहा है। इस बीच शाहरुख खान ने भी खुशी जाहीर की है। बता दें की इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी कई रिकॉर्ड बनाए थे।शाहरूख खान ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि – मैं गुनीत मोंगा और कार्तिकी को जोर से गले लगाता हूं। साथ ही साथ टीम चंद्र बोस जी राजामौली रामचरण और तारक का धन्यवाद करना चाहता हूं हमें तरीका दिखाने के लिए। यह दोनों ही ऑस्कर सच में काफी इंस्पिरेशनल हैं।
Big hug to @guneetm & @EarthSpectrum for Elephant Whisperers. And @mmkeeravaani #ChandraBose ji @ssrajamouli @AlwaysRamCharan @tarak9999 thank u for showing us all, the way to do it. Both Oscars truly inspirational!!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 13, 2023