शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ये फिल्म दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए काफी संघर्ष कर रही है। फिल्म ने 4 दिनों में 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। रिलीज के चौथे दिन फिल्म महज 2.25 लाख रुपए कलेक्शन करके सिमट गई। बॉक्स ऑफिस ट्रेकर वेबसाइट sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद कपूर की फिल्म देवा ने चौथे दिन 2 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए। इसके साथ फिल्म का कुल इंडियन कलेक्शन 21.35 करोड़ हो चुका है।देवा फिल्म को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इस फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर, शारिक पटेल और उमेश बंसल हैं। ये एक मलयालम फिल्म का रीमेक है जो साल 2013 में आई थी। इस मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में थे। हालांकि फिल्म देवा के क्लाइमैक्स में काफी मजा आएगा। क्लाइमैक्स में काफी बदलाव किया गया है। देवा में शाहिद कपूर एसीपी देव अंब्रे के रोल में नजर आएंगे। जो अपने दोस्त की हत्या की जांच के दौरान अपनी याददाश्त खो देंगे।
देवा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहले दिन की कमाई- 5.5 करोड़
दूसरे दिन की कमाई- 6.4 करोड़
तीसरे दिन की कमाई- 7.25 करोड़
चौथे दिन की कमाई- 2.55 करोड़
बता दें कि सोमवार को देवा फिल्म की ऑक्यूपेंसी 7.53% रही। वहीं प्रोडक्शन हाउस रॉय कपूर फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भारत में 8.30 करोड़ रुपये और विदेशों में 3.45 करोड़ रुपये कमाएं है। फिल्म ने कुल मिलाकर 34.01 करोड़ रुपये की कमाई की है।