बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। मिली जानकारी के अनुसार डिहाइड्रेशन और खासी के चलते शाहरुख खान अहमदाबाद के KD हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं। डॉक्टर ने शाहरुख खान को अंडर ऑब्जर्वेशन के लिए एडमिट किया है। बुधवार की शाम 4 बजे के करीब एक्टर को अस्पताल लाया गया था। खबर है कि फिलहाल वह ठीक हैं। बता दें की 21 मई को एक्टर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल मैच 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी थी और क्वॉलिफायर राउंड में अपनी जगह बनाई थी। जिसके बाद हर कोई खूुशी से झूम रहा था। मगर एक्टर को गुजरात की गर्मी बर्दाश्त नहीं हुई और वह बीमार पड़ गए।