तमाम विवादों के बीच शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। सिनेमाघरों में रिलीज के 20 दिन पूरे कर चुकी फिल्म ने लगभग 475 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और बॉलीवुड की सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है।\शाहरुख खान, पठान के प्रमोशंस के लिए निरंतर अपने फैंस के साथ ट्विटर पर संवाद कर रहे हैं। इसलिए वो किसी भी दिन Ask SRK सेशन रखते हैं और फैंस के सवालों के जवाब देते हैं। मंगलवार को शाह रुख ने एक बार फिर आस्क एसआरके सेशन आयोजित किया और अपने फैंस से सवाल पूछने के लिए कहा। किंग खान के इस ट्वीट के बाद सवालों की झड़ी लग गयी। एक फैन ने उनसे कहा- सर, अगर इस बार रिप्लाई नहीं मिला ना तो आपको फैन पार्ट 2 बनाने की जरूरत पड़ जाएगी। इस सवाल को रीट्वीट करते हुए शाह रुख ने लिखा- मैं वैसे भी फैन 2 नहीं बनाऊंगा। कर ले जो करना है। इसके बाद किंग खान ने हा हा लिखा।