शरद पवार ने जारी किया घोषणा पत्र, घोषणापत्र में किए ये बड़े वादे

by Priya Pandey
0 comment

लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद चंद्र पवार (एनसीपी-एससीपी ) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसे ‘शपथ पत्र’ नाम दिया गया है। इस घोषणापत्र में घरेलू उपयोग के लिए गैस, सरकारी नौकरियों और महिलाओं के लिए नौकरियों में आरक्षण को लेकर कुछ अहम घोषणाएं की गईं। घोषणापत्र जारी होने से पहले पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि हम सीमित सीटों पर ही चुनाव लड़ रहे हैं और हमने घोषणापत्र में कई मुद्दों की व्यवस्था की है।एनसीपी-एससीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम आज अपना घोषणापत्र जारी कर रहे हैं। इसमें जो मुद्दें शामिल हैं, उन्हें हमारे नेता संसद में उठाएंगे। इस घोषणापत्र में कहा गया है कि सत्ता में आने पर जातीय जनगणना कराई जाएगी और जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने की कोशिश की जाएगी। सरकारी नौकरियों में संविदा भर्ती बंद कर दी जाएगी। अग्निवीर योजना को रद्द करने पर काम किया जाएगा। न्यायपालिका को आधुनिक बनाने का काम किया जाएगा।

  • गैस की कीमतें 500 रुपए तक तय की जाएंगी।
  • स्वास्थ्य के लिए बजट आवंटन 4 फीसदी तक होगा।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक आयोग की स्थापना।
  • हम प्राइवेट कॉलेजों में आरक्षण पर काम करेंगे।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करेंगे।
  • सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
  • एकल कर होना चाहिए जिससे राज्य को कर लगाने का अधिकार मिले, सरकार को शक्ति मिले।
  • डिग्री और डिप्लोमा पास करने के बाद छात्र को साढ़े आठ हजार की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  • स्कूल-कॉलेजों में सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा।
  • किसानों के लिए किसान आयोग बनाएंगे।
  • हम अग्निवीर योजना बंद कर देंगे।
  • हर गरीब महिला को 1 लाख सालाना।
  • आंगनबाड़ी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए।
  • हम शिक्षा के लिए बजटीय प्रावधान 6 फीसदी तक करेंगे।
  • कृषि और शैक्षणिक वस्तुओं पर शून्य फीसदी जीएसटी लगेगा।

About Post Author