गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में दो फाड़ के बीच शरद पवार ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की। बैठक के बाद पार्टी चीफ शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने अजित पवार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उम्र चाहे 82 हो या 92… अध्यक्ष मैं ही रहूंगा, दूसरा किसी ने दावा किया है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं।शरद पवार ने कहा, ‘आज की बैठक से हमारा मनोबल बढ़ाने में मदद मिली…मैं एनसीपी का अध्यक्ष हूं।’ वहीं अजित पवार के उम्रदराज वाले बयान पर शरद पवार ने करारा जवाब देते हुए कहा, ‘चाहे 82 का हो जाऊं या 92 का, मैं अभी भी प्रभावी हूं।’ एनसीपी पर दावे को लेकर शरद पवार ने कहा, ‘अब, हमें जो भी कहना होगा, चुनाव आयोग के सामने ही अपनी बात रखेंगे।’