महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना यूबीटी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम हैं। उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में आदित्य ठाकरे का भी नाम है। आदित्य वर्ली सीट से ताल ठोकेंगे।
बता दें कि एकनाथ शिंदे गुट और अजित गुट के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो गई है। बीजेपी की भी लिस्ट सामने आ चुकी है। महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच भी अब सीटों के बंटवारे पर बात बन चुकी है। सीट शेयरिंग पर बात बनने के बाद शिवसेना यूबीटी ने अपनी उम्मीदवारों की ये पहली लिस्ट जारी की है।
बता दें कि महाविकास आघाड़ी में सीटों का बंटवारा हो गया है। एमवीए के तीन बड़े नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमवीए में शामिल तीनों दल कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट), उद्धव गुट की शिवसेना 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बाकी बची 18 सीटों पर हम समाजवादी पार्टी सहित अपने गठबंधन दलों से बात करेंगे और कल तक स्थिति साफ हो जाएगी। राउत ने दावा किया कि हम एमवीए के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे।