श्रद्धा हत्याकांड मामले को लेकर महाराष्ट्र भाजपा के नेता किरीट सोमैया श्रद्धा वालकर के पिता के साथ डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के आवास पहुंचे है। श्रद्धा के पिता माडिया से बातचीत भी कर सकते है।
डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस की श्रद्धा के पिता से मुलाकात को लेकर अधिक जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है। श्रद्धा के पिता विकास वालकर के मीडिया को संबोधित करने की संभावना जताई जा रही है। इस बातचीत में मामले को लेकर खुलासा किया जा सकता है की विकास वालकर से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री क्यों मिलना चाहते है।
बता दें की श्रद्धा हत्याकांड का आरोपित आफताब पूनावाला फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। शुक्रवार को साकेत कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। साकेत कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की थी।