Shraddha Murder Case में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, पिता से मैच कर गया डीएनए

by Priya Pandey
0 comment

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सूत्रों के अनुसार, श्रद्धा के पिता मदन विकास वालकर से डीएनए मैच कर गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की जांच में और तेजी आ सकती है। कानून के जानकारों की मानें तो अब परिश्चितिजन्य साक्ष्यों के जरिए दिल्ली पुलिस बहुत आसानी से अपराध को साबित कर देगी। उधर, डीएनए मैच हो जाने के बाद आरोपित आफताब अमीन पूनावाला की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। इस बीच शनिवार को दिल्ली पुलिस आफताब की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है और इसके पक्ष में डीएनए मैच हो जाने का तर्क रखा जा सकता है। उधर, सागर प्रीत (स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन -2 दिल्ली पुलिस) का कहना है कि अब तक हमें डीएनए की रिपोर्ट आधिकारिक रूप से नहीं मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गत दिनों दिल्ली पुलिस ने महरौली स्थित आफताब के कमरे और जंगल से जो नमूने उठाए थे और उसे जांच के लिए सीएफएसएल और एफएसएल को भेजा था। अब जानकारी सामने आ रही है कि उसमें कुछ की डीएनए रिपोर्ट आ गई है। श्रद्धा के पिता से डीएनए मैच कर गया है।  जानकारों की मानें तो हड्डी अथवा खून के पुराने धब्बे आदि एक भी चीज से डीएनए मैच कर जाने पर अब श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को सबसे अहम सबूत मिल गया है।

About Post Author