नोएडा में एसआई ने इंस्पेक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

by Priya Pandey
0 comment

नोएडा फेस-2 थाने में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर पर अश्लील हरकत करने और बैड टच करने का आरोप लगाया है। महिला एसआई ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कोतवाल ने होलिका दहन के दिन छेड़छाड़ की। यही नहीं वह चैट से भी उसका शोषण कर रहा था। महिला दरोगा ने मामले की शिकायत डीसीपी महिला सुरक्षा से की थी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। महिला दरोगा का आरोप है कि सेंट्रल नोएडा जोन के कोतवाल प्रभारी ने उसके साथ अश्लील हरकत की। उन्होंने होलिका दहन वाले दिन पीड़िता की ड्यूटी दहन के कार्यक्रम से हटाकर सरकारी गाड़ी पर लगवाई। आरोप है कि ये भी दबाव बनाया कि महिला दरोगा चालक की बगल वाली सीट पर बैठे, जिसके बाद एसएचओ ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते रहे। बीते एक सप्ताह से चल रहे ये सारे घटनाक्रम से तंग आकर महिला दरोगा ने मामले की शिकायत डीसीपी महिला सुरक्षा से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ही जांच कमेटी बनाई गई है।

एसएचओ पर ये भी आरोप लगाया गया है कि वह चैट के जरिए गंदे मैसेज भेजा करते थे और इस तरह से वह उसका मानसिक शोषण कर रहे थे। महिला ने आला अधिकारियों को आरोपी के चैट्स भी दिए हैं।

पुलिस कमिश्नर की मीडिया सेल द्वारा बताया गया कि शिकायत को संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।

About Post Author