सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी ग्रैंड वेडिंग के बाद बीती रात दिल्ली में रहने वाले दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक रिसेप्शन होस्ट किया। दिल्ली के बाद अब वे मुंबई में अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे
सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली में रिसेप्शन के दौरान मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए नजर आए। हालांकि पैपराजी ने उन्हें घर से निकलते हुए स्पॉट किया था, लेकिन कपल ने उन्हें पोज नहीं दिया। इस दौरान सिड कैजुअल लुक में नजर आए। दिल्ली के बाद अब वो मुंबई के लिए रवाना होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूली वेड कपल का 12 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन है।
सिद्धार्थ और कियारा ने रॉयल वेडिंग में शामिल हुए लोगों के लिए थैंक्यू नोट लिखा था, जो अब सामने आया है। इस नोट में लिखा था, ‘हमारी शादी के दिन की खुशी में हिस्सा लेने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारी लाइफ में ऐसे खास लोग हैं, जो हमारे साथ सेलिब्रेट करने के लिए इतनी दूर से आए। प्लीज आज रात पियो, नाचो और यादें बनाओ, क्योंकि बतौर मैरिड कपल ये हमारी पहली शाम है। विद लव कियारा और सिड।’