सिद्धू ने की आम आदमी पार्टी की तारीफ, कहा पार्टी ने हमारे विज़न को हमेशा पहचाना

by Sachin Singh Rathore
0 comment

पंजाब में सियासी हलचल मची हुई है अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ कर उथल पुथल मचा दी है।

पंजाब के सीएम पर लगातार हमलावर कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ की है सिद्धू ने ट्वीट में लिखा कि “हमारे विपक्षी आप ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना है। 2017 से पहले की बात हो- बीड़बी, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार और बिजली संकट का सामना पंजाब के लोगों ने मेरे द्वारा किया या आज जैसा कि मैं “पंजाब मॉडल” पेश करता हूं, यह स्पष्ट है कि वे जानते हैं – वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है।”

कैप्टन बनाम सिद्धू अभी भी जारी है

दरअसल, पंजाब कांग्रेस में अभी भी अंदरूनी कलह चल रही है। एक तरफ CM कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले तो दूसरी तरफ सिद्धू भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं निकला। लगातार यह बात कही जा रही है कि वे मौजूदा कैप्टन सरकार में कोई भी पद लेने को तैयार नहीं हैं।

अगर बात करें पंजाब की राजनीतिक गणित को तो कांग्रेस किसी सिख चेहरे को पंजाब प्रधान का पद नहीं देना चाहती। वहीं सिद्धू को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाने की चर्चा चल रही थी। इसके बावजूद पूरे संकट का अभी तक कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा। इस वजह से यह माना जा रहा है कि कहीं सिद्धू इसके जरिए कोई सियासी संकेत तो नहीं दे रहे और आम आदमी पार्टी में जाने को लेकर तो नहीं सोच रहे।

सिद्धू ने बोला था केजरीवाल पर हमला

हाल ही में दिन कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के पंजाब में थर्मल प्लांट बंद करने की याचिका को लेकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि AAP चाहती है कि पंजाब में थर्मल प्लांट बंद हो जाएं जिससे पंजाब में बिजली संकट से पंजाबियों को परेशानी हो और किसानों की फसल बर्बाद हो जाए।

भगवत मान ने की सिद्धू की तारीफ

सिद्धू ने ट्वीट के साथ एक पुराना न्यूज वीडिया भी लगाया है। जिसमें AAP के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान सिद्धू की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। वे कहते हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने रोल मॉडल से बड़ा नहीं हो सकता। अगर सिधू पार्टी में आते हैं तो मैं सबसे पहला व्यक्ति होऊंगा, जो उनका स्वागत करूंगा।

उसी वीडियो में आप सांसद संजय सिंह कहते हैं कि वो सिद्धू के इस साहसिक कदम और बहादुरी भरे फैसले का स्वागत करते हैं। सिद्धू और उनकी पत्नी अकाली दल के भ्रष्टाचार, ड्रग माफिया, किसानों की बदहाली के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।

About Post Author