सिंगर आदित्य नारायण पापा बन गए है। उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल झा ने एक बेटी को 24 फरवरी को जन्म दिया है। बच्चे का जन्म मुंबई के एक नर्सिंग होम में हुआ है। आदित्य और श्वेता माता- पिता बनने पर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से बेटी चाहते थे और भगवान से भी यही प्रार्थना करते थे, जो ईश्वर ने स्वीकार कर ली।
‘ईश्वर ने मेरी दुआ कबूल की’
आदित्य नारायण ने पापा बनने की ये खुशखबरी एक इंटरव्यू के जरीये शेयर की है। उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि 24 फरवरी को उनकी पत्नी ने बेटी को मुंबई के एक अस्पताल में जन्म दिया। उन्होंने कहा प्रेग्नेंसी के दौरान श्वेता को देखने के बाद सभी करते थे कि उसको बेटा होगा, लेकिन मैं हमेशा से चाहता था कि मेरी पहली संतान बेटी हो और इसके लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना भी करता था, जो उन्होंने स्वीकार की। आदित्य ने कहा कि मैं और श्वेता बेटी के जन्म के बाद से बेहद खुश हैं। श्वेता और मैं पेरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं। जब श्वेता की डिलीवरी हो रही थी मैं उनके साथ था। मेरा मानना है केवल महिला में ही बच्चे को दुनिया में लाने की ताकत होती है। श्वेता के लिए मेरा सम्मान और प्यार दोगुना हो गया है। बच्चे को जन्म देने के लिए एक मां को बेहद कठिन समय से गुजरना पड़ता है।