दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के नए विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी को अपना मनोबल ऊंचा रखने का मंत्र देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। बैठक की जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने सभी हारे प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र की जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करने का निर्देश दिया है।मनीष सिसोदिया ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने उन आप उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाया, जो चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं। सभी ने बहुत अच्छे से चुनाव लड़ा, जबकि पूरी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया। पैसा, शराब खुलेआम बांटी गई। भारत के चुनाव आयोग के नियमों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। हम अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों की सेवा करेंगे।”
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हार की समीक्षा को लेकर बैठक हुई है। इस बैठक में जो बीजेपी ने वादे किए हैं उसको लेकर भी चर्चा हुई है। केजरीवाल ने विधायकों को जनता के काम करने के निर्देश दिए। हार की समीक्षा की जा रही है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इतना पता है कि भाजपा ने इस चुनाव को जीतने के लिए बाहुबली ताकत लगाया है।