अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बहन निहारिका ने तोड़ी चुप्पी, “कोई भी व्यक्ति किसी के साथ भी बुरा…”

by Priya Pandey
0 comment

एक्टर अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में उन्हें पुलिस स्टेशन और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े। हाल ही में हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट से अभिनेता को जमानत की शर्तों पर राहत मिली थी। इसके बाद अब उनकी चचेरी बहन और एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला न रिएक्शन दिया है। साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की कजिन बहन निहारिका कोनिडेला इन दिनों फिल्म ‘मद्रास करण’ के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस बीच उन्होंने गलता तमिल को दिए इंटरव्यू में अपने भाई की गिरफ्तारी पर पहली बार खुलकर बात की है।

निहारिका से पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान हुई रेवती नामक 35 वर्षीय महिला की मौत पर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति किसी के साथ भी बुरा होते हुए नहीं देखना चाहता है, लेकिन भगदड़ के कारण, जो हुआ वह बहुत बड़ा था। लेकिन किसी की जान चले जाना हर चीज से बड़ी बात है। हम सभी रोजाना एक दिन और ज्यादा जीने की कोशिश में लगे रहते हैं, लेकिन मेरा दिल अभी भी उसी बात पर अटका हुआ है कि किसी की मौत हो गई। वहीं, अर्जुन अब बेहतर हो रहा है।’

क्या है पूरा मामला?

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान अल्लू अर्जुन सिनेमाघर में पहुंचे थे और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस एक्साइटेड हो गए थे। भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। भगदड़ के कारण 35 वर्षीय रेवती नामक महिला की मौत हो गई थी और इसी मामले में बाद में अल्लू अर्जुन का नाम आरोपियों में शामिल किया गया था।

About Post Author