Son of Sardaar 2 Day 3 Collection: वीकएंड पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ का क्या रहा हाल?

by Priya Pandey
0 comment

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने सिर्फ 7.25 करोड़ रुपये से अपना खाता बॉक्स ऑफिस पर खोला था। फिल्म को 1 अगस्त को रिलीज किया गया था और आज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड के आखिरी दिन के लिए बिजनेस कर रही है।‘सन ऑफ सरदार 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क के मुताबिक, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ और दूसरे दिन 8.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। तीसरे दिन 8:05 बजे तक 7.74 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए टोटल 23.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है। अजय देवगन की फिल्म ने पहले दिन जितना कमाया, दूसरे दिन उससे ज्यादा कमाए। इसके बाद, तीसरे दिन फिल्म की कमाई पिछले दो दिनों की कमाई से ज्यादा होती दिख रही है।

‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ ही रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ का कलेक्शन शुरुआत से कमजोर है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ ने रविवार को 3.09 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। इसका कुल कलेक्शन 10.34 करोड़ रुपये है। ऐसे में देखा जाए तो ‘सन ऑफ सरदार 2’ ज्यादा कमाई कर रही है। ‘धड़क 2’ कलेक्शन के मामले में काफी पिछड़ रही है।

कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एक बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है। इसमें अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन और दीपक डोबरियाल जैसे उम्दा कलाकार हैं। फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा ने निर्देशित किया है। यह कॉमेडी फिल्म अजय की पिछली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसा कमाल नहीं सकी है।

About Post Author