अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित एक्शन-कॉमेडी में से एक है। फिल्म का पोस्टर जारी हो गया है। पोस्टर में अजय देवगन पगड़ी पहने सरदार के लुक में नजर आ रहे हैं। वह दो टैंकरों पर खड़े हैं। देसी ट्विस्ट के साथ, सन ऑफ सरदार 2 में जबरदस्त स्टंट, शानदार पारिवारिक ड्रामा और बेबाक हंसी है। यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ के नए पोस्टर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन पीली पगड़ी पहने एक्शन में खड़े हैं। उन्होंने पैंट, टीशर्ट, सदरी पहनी हुई है। ऊपर से काली जैकेट पहनी है। अजय देवगन दो टैंकरों पर खड़े हैं। पोस्टर पर लिखा है ‘सन ऑफ सरदार 2’। इसकी टैग लाइन है ‘द रिटर्न ऑफ सरदार’ (सरदार की वापसी)। पोस्टर में इसकी रिलीज डेट भी लिखी है।
इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर और संजय दत्त अहम रोल में होंगे। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर जस्सी के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन अजय देवगन कर रहे हैं। नए पोस्टर के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को रिलीज होगी। बता दें की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त थे।