महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के एक सप्ताह बाद बेटे जीशान सिद्दीकी ने पहली प्रतिक्रिया दी। बांद्रा ईस्ट से विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को न्याय चाहिए। जीशान सिद्दीकी ने यह भी अपील की कि उनके पिता की मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और न ही उनकी हत्या व्यर्थ जानी चाहिए।बता दें की 12 अक्टूबर की रात बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे बेटे जीशान के बांद्रा में बने दफ्तर में थे। बाहर निकलते ही उन पर 6 गोलियां चलाई गईं थीं। वारदात के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। चौथा आरोपी हरीश बालकराम 15 अक्टूबर को बहराइच से पकड़ा गया। 3 अब भी फरार हैं। मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने ली है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक 15 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें घटना के वक्त मौजूद कई चश्मदीद गवाह भी शामिल हैं।