बिग बॉस सीजन 13 जीतने के बाद अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर सुर्खियों में है वो भी एक वीडियो को लेकर जो हाल में ही यूट्यूब पर वायरल हो रहा है।
सिद्धार्थ शुक्ला के फैन पेज पर Broken but beautiful का प्रोमो शेयर किया गया जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया, इस वेबसेरीज़ में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी लीड रोल में है।इस प्रोमो पर कमेंट करते हुए फैन ने कहा कि सिद्धार्थ और सोनिया की केमेस्ट्री देखने लायक है, दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं, हालांकि बता दें कि सिद्धार्थ अक्सर शहनाज गिल के साथ देखें जाते हैं।
YOU GUYS😍😍😍😍😍😍#SidharthShukla #BrokenButBeautiful3 #AgMi pic.twitter.com/PlY27vfsmA
— Team Sidharth Shukla (@SidsEndeavours) April 7, 2021
बालाजी की फेमस वेबसेरीज़ “ब्रोकन बट ब्यूटीफुल” (Broken But Beautiful) के तीसरे सीजन में सिद्धार्थ नज़र आने वाले है, बता दें Broken but beautiful के दोनों सीजन को फैंस का बहुत प्यार मिला इसलिए एकता कपूर तीसरा सीजन ला रही हैं जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी को लिया है।
More Stories
IPL2021: पहले मुक़ाबले में RCB ने की जीत से शुरुआत, MI को 2 विकेट से हराया।
वकील साब : तेलगु अभिनेता पवन कल्यान की वापसी।
एक्ट्रेस कंगना के बेबाक़ बोल, कहा अक्षय कुमार को है बॉलीवुड माफ़िया का डर
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को हुआ कोरोना, देखिए अब तक कौन-कौन स्टार कोरोना की चपेट में आया
महिमा चौधरी ने शादी को लेकर किया खुलासा