एक्सप्रेस वे पर अब 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से वाहन चल सकेंगे। दरसअल, घने कोहरे के कारण कम की गई स्पीड लिमिट को दोबारा से बढ़ा दिया गया है। इसे घटाकर 75 किमी प्रतिघंटा किया गया था। नोएडा ट्रैफिक सेल के डीजीएम एसपी सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से स्पीड को कम किया गया था। अब मौसम साफ है और सुबह और रात में भी विजिबिलिटी में कोई समस्या नहीं है। इसलिए दोबारा से स्पीड लिमिट को वापस वहीं कर दिया गया है जो 20 दिसंबर से पहले थी। नोएडा शहर सर्विलांस पर है। यहां चालान ऑनलाइन किए जा रहे है। इसके लिए जगह-जगह स्पीड डिडक्शन कैमरे लगाए गए है। अभी इन कैमरों को दोबारा से पुरानी स्पीड लिमिट के अनुसार सेट कर दिया गया है। ऐसे में मानक स्पीड से ऊपर जाने पर चालक का ऑटोमैटिक चालान जनरेट हो जाएगा।