SRH vs RR: हैदराबाद ने बनाया IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, राजस्थान को 44 रन से हराया

by Priya Pandey
0 comment

सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रियान का यह फैसला गलत साबित हुआ। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत की। पहले 3.1 ओवर में 45 रन जोड़े। अभिषेक 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हेड 67 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड में 286 रन का स्कोर बनाया। फिर राजस्थान को 242 रन के स्कोर पर रोक दिया। सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट झटके। RR की ओर से ध्रुव जुरेल ने 70 रन और संजू सैमसन ने 67 रन की पारियां खेलीं। फिर शिमरोन हेटमायर (42 रन) और शुभम दुबे (34 रन) ने फिफ्टी पार्टनरशिप करके स्कोर 200 पार पहुंचाया, लेकिन टीम को जिता नहीं सके। SRH की ओर से ईशान किशन ने 106 रन बनाए, उन्होंने 45 बॉल पर अपने IPL करियर का पहला शतक लगाया। ट्रैविस हेड ने 67, हेनरिक क्लासन ने 34, नीतीश रेड्डी ने 30 और अभिषेक शर्मा ने 24 रन बनाए। राजस्थान से तुषार देशपांडे ने 3 और महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए। ईशान किशन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट : एडम जम्पा।

राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: संजू सैमसन।

About Post Author