बुधवार को खेले गए मुक़ाबले में श्रीलंका ने भारत को दूसरे टी-20 मैच में 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ 3 टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। गुरुवार यानी आज तीसरा और निर्णायक मुक़ाबला खेला जाएगा।
भारत ने दूसरे टी-20 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने सर्वाधिक 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रीलंका की तरफ से धनंजय डिसिल्वा ने जीत में अहम योगदान देते हुए 34 बॉल पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे।
करुणारत्ने के एक छक्के ने पलटा मैच
श्रीलंका को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार फेंकने आए। उन्होंने पहली 2 बॉल पर 2 रन दिए। तीसरी बॉल पर चमिका करुणारत्ने ने सिक्स लगाकर मैच पलट दिया। इस ओवर में भुवी ने 12 रन दिए। आखिरी ओवर में श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे, जो उन्होंने आसानी से बना लिए। चमिका करुणारत्ने ने 6 बॉल पर 12 रन की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की यह पिछले 6 टी-20 में पहली जीत रही। वहीं टीम इंडिया की यह पिछले 6 टी-20 में दूसरी हार है।
भुवनेश्वर ने पूरे किए 50 विकेट
भुवनेश्वर कुमार ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।भुवी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं और वहभारत की ओर से 50 विकेट हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। बता दें भुवी से पहले भारत के लिए ऐसा कारनामा जसप्रीत बुमराह, अश्विन, युजवेंद्र चहल ने कर दिखाया है। भुवी भारत के केवल दूसरे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरा करने का कमाल किया है।
भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने 63 विकेट लिए हैं वहीं 59 विकेट विकेट के साथ बुमराह दूसरे और 52 विकेट के साथ अश्विन तीसरे स्थान पर हैं।