भारत-इंग्लैंड वनडे मैच से पहले स्टेडियम में मची भगदड़, कई लोग घायल

by Priya Pandey
0 comment

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। यह मुकाबला बराबती स्टेडियम कटक में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले आज टिकट काउंटर पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार, भीड़ इतनी बढ़ गई कि भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कुछ लोग बेहोश भी हो गए। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। टिकट खरीदने आए लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है।इस दौरान पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा। वहीं पानी का बौछार भी किया गया। किसी तरह से स्थिति को संभाला गया। इतनी भीड़ की आशंका नहीं था लेकिन टिकट के लिए मारा-मारी को देखते हुए सभी दावे फेल हो गए। इस भगदड़ में करीब 15 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। अब देखना है कि यह मामला कहां तक पहुंचता है। कितने लोग और घायल हुए हैं। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ पता चल रहा है कि पुलिस से भीड़ नहीं संभली और वो बेकाबू हो गई। जिसके बाद लोगों के बीच भगदड़ का महौल बन गया।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार है। नागपुर का मैच कल 6 फरवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला वीसीए स्टेडियम, जमाठा में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज अपना लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। इस सीरीज में सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहेगी। वहीं जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनके जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है।

About Post Author