सोसाइटी में पोलियो कैंप के जरिए नौनिहालों को मिली ‘दो बूंद जिंदगी की’

by Priya Pandey
0 comment

कोरोना महामारी के बीच बच्चों को घर से लेकर बाहर निकलने से डर रहे अभिभावकों की चिंता को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के जीसी 12 सोसाइटी में आज पोलियो का कैंप लगाकर बच्चों को दो बूंक जिंदगी का लाभ मिला। गौर सिटी 2 के 12 एवेन्यू में आज इस कैंप के तहत 170 से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दो बूंक की खुराक पिलाई गई।

सोसाइटी में लगे इस कैंप का लाभ न केवल एवेन्यू के बच्चों को बल्कि आस पास की सोसाइटी में रहने वाले बच्चों को भी मिला। सुबह 9.30 बजे से लेकर 2.30 बजे तक सोसाइटी के कम्यूनिटी हॉल में पोलियो का ये कैंप लगाया गया। सरकारी स्वास्थ्य विभाग की मदद से इस कैंप को सफलता पूर्वक लगाया जा सका। कैंप में पोलियो की खुराक के साथ-साथ बच्चों की प्राथमिक जांच के लिए चाइल्ड स्पेशलिस्ट भी मौजूद रहे। जीसी 12 एओए और सोसाइटी की वीफॉरयू टीम के सदस्यों ने इस कैंप को कोविड नियमों और गाइडलाइंस का पालन करते हुए सफलता पूर्व लगवाया और बड़ी संख्या में नौनिहालों तक पोलियों की खुराक पहुंचाने में मदद की।

About Post Author