बीते 16 तारीख को हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर इको विलेज 1 में हनुमान जी, दुर्गा माता जी और राधा कृष्ण जी की मूर्ति की स्थापना विधि पूर्वक की गई। आपको बता दें कि सभी फ्लैट में रह रहे निवासी ने इस शुभ कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हिंदू धर्म के इको विलेज वन में रह रहे सभी अनुयाई की मंशा के अनुरूप मूर्ति की स्थापना की गई। और खूब धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई।
हनुमान जी जी प्रतिमा हनुमान जन्मोत्सव को की गई अनावरण
राधे श्याम की मूर्ति
दुर्गा माता की प्रतिमा का किया गया अनावरण
इको विलेज वन के लोगों ने खूब धूमधाम से इस पर्व को मनाया और अपने सोसाइटी में मां दुर्गा हनुमान जी और राधे कृष्ण की नाच गाकर स्वागत की। महिलाओं ने कलश सर पर रखकर शोभा यात्रा निकाली। इको विलेज वन का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। संपूर्ण माहौल का लुफ्त भक्तजनों ने उठाया।
इस महापर्व में सोसाइटी से समीर भारद्वाज,अरविंद, अनुपम, पवन, पाठक, रविंद्र, दुर्गेश, हर्ष, राजेश वर्मा, अभिषेक वर्मा, विक्रम राणा आदि निवासी मौजूद रहे।