वक्‍फ कानून को लेकर असम के सिलचर में पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

by Priya Pandey
0 comment

पश्चिम बंगाल के बाद असम में भी वक्‍फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा देखने को मिली। संसद से पारित नए कानून के खिलाफ रविवार को असम के कछार जिले में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। सिलचर शहर में स्थिति को नियंत्रित करने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया।सिलचर के हिंसा प्रभावित इलाकों में चामरागुडम, बेरेंगा और ओल्‍ड लखीपुर रोड इलाके शामिल हैं। विरोध रैली आज सुबह निकाली गई, जो शुरू में शांतिपूर्ण रही। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं और नारे लगा रहे थे कि यह कानून “इस्लाम विरोधी” है। साथ ही कहा कि अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। हालांकि बाद में कुछ युवक रैली में शामिल हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

देश के कई हिस्सों में मुसलमान वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो जाने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई। कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि शांति बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों को तैनात किया जाए। वहीं त्रिपुरा में अधिनियम के खिलाफ पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

About Post Author