ग्रेटर नोएडा छात्रा अपहरण मामले में परिवार पर होगी सख्त कार्रवाई, समाज और पुलिस को गुमराह करके फर्जी अपहरण की सूचना फैलाने पर होगी कार्रवाई

by admin
0 comment

ग्रेटर नोएडा के सादोपुर गांव में एक युवती अपने घर से प्रेमी के साथ फरार हो गई थी और इस मामले को युवती के परिजनों ने अपहरण की शक्ल दी। इस मामले के बाद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने युवती के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। इस मामले की जानकारी गौतम बुद्ध नगर की बाल एवं महिला सुरक्षा डीसीपी वृंदा शुक्ला ने जानकारी दी है।

डीसीपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सादोपुर गांव में रहने वाले गुलाब सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि, उनकी बेटी का गुरूवार की सुबह अपहरण हो गया। गुलाब सिंह ने पुलिस को बताया था कि, उनकी बेटी स्वाति सिंह अपने भाई बहन के साथ गुरूवार की सुबह टहलने के लिए सादुल्लापुर की तरफ गई और वहां पर अज्ञात बदमाशों ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया।

वृंदा शुक्ला ने आगे बताया कि, इस मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस की 10 टीमें युवती की तलाश में लग गई। जिसके बाद युवती आज उत्तर प्रदेश के गोंडा में अपने प्रेमी अनिमेष तिवारी के साथ मिली। पुलिस ने दोनों को गोंडा से बरामद कर ग्रेटर नोएडा लेकर आ गई। जिसके बाद पुलिस से युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

वृंदा शुक्ला ने बताया कि, युवती के परिजनों ने पुलिस से झूठ बोलकर गुमराह किया है। जिसके कारण पुलिस 24 घंटों तक परेशान रही, परिवार से एनएच 91 पर भी जाम लगाया था। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वृंदा शुक्ला ने बताया कि, गुलाब सिंह के परिवार से ना ही सिर्फ पुलिस को परेशान किया। बल्कि पुलिस के कार्य, एक्शन, आम जनता, ग्रामीणों और जनप्रतिनीधियों को परेशान किया है। परिवार ने समाज को गुमराह किया है। पुलिस स्वाति के परिवार पर कार्रवाई कर करेगी।

About Post Author