गौतमबुद्ध नगर में लगातार खतरनाक स्टंट के वीडियो सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पर एक युवक अल्टो गाड़ी के बोनट पर बैठा हुआ है और दो युवक गाड़ी के अंदर बैठे हुए हैं। पास से निकल रही दूसरी गाड़ी में सवार लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।यही नहीं अल्टो गाड़ी को बहुत ही तेज रफ्तार से चलाया जा रहा है। गाड़ी में अंदर बैठा हुआ युवक बाहर बैठे युवक की वीडियो बना रहा है। गाड़ी के बोनट पर बैठा हुआ युवक चिल्ला रहा है लेकिन गाड़ी तेज रफ्तार से ही चल रही है।
यह वीडियो नॉलेजपार्क थाना क्षेत्र के है, जहां इन युवकों के द्वारा स्टंट किया जा रहा है। उससे कुछ दूरी पर डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी के कार्यालय लेकिन स्टंटबाजों को पुलिस के भी कोई डर नहीं है। फिलहाल पुलिस गाड़ी नम्बर के आधार पर कारवाई की बात कह रही है।