सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को जेल से फ‍िर भेजा लव लेटर, लेटर में की तारीफ

by Priya Pandey
0 comment

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को एक बार फ‍िर जेल से लवलेटर भेजा है। हालांक‍ि, जैकलीन ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर जेल प्रशासन पर ही सवाल खड़े कर द‍िए हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि ऐसे लेटर न तो सुकेश लिखे और न ही इसे मीडिया में बांटा जाए। सुकेश चंद्रशेखर ने अपने नए लेटर में जैकलीन फर्नांडीज की तारीफ की है।लेटर में लिखा है की तुम्‍हारी नई तस्‍वीरें देखीं, जो बहुत अच्‍छी लगीं। सुकेश ने प्‍यार का इजहार भी क‍िया है। सुकेश ने जैकलीन को हाल में ऑस्कर में गई फ़िल्म लापता लेडीज के गाने “सजनी” को डेडिकेट किया है। लिखा है क‍ि इसकी हर लाइन जैकलीन के ल‍िए उनके इमोशन को दिखाती है। इसके अलावा, सुकेश ने लिखा है, मैंने तुम्‍हारे ल‍िए एक आर्ट बनाया है, जो तुम्‍हारे जन्मदिन के गिफ्ट के तौर पर है।

सुकेश ने लिखा है क‍ि यह आर्ट तुम्‍हारे सपनों से प्रेरित है और जैकलीन के लिए स्पेशल है। सुकेश ने अपने लेटर में जैकलीन के साथ अपने प्यार की गहराई और मजबूती के बारे में लिखा है। सुकेश ने लिखा है कि उनका प्यार दुनिया के सामने एक मिसाल है और उनकी प्रेम कहानी रोमियो-जूलियट की तरह है।

About Post Author