यौन शोषण मामले में अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ समन जारी, 18 जुलाई को पेश होने का आदेश

by Priya Pandey
0 comment

महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में दिल्ली की अदालत ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ समन जारी किया है। समन जारी करते हुए अदालत ने 18 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने छह महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोपपत्र पर संज्ञान लिया। आरोपत्र पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ समन जारी किया है।

दिल्ली पुलिस ने छह बालिग महिला पहलवानों के मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (अपमान), 354A (यौन उत्पीड़न), 354D (पीछा करना) और 506 (1) (आपराधिक धमकी) के तहत अपराधों के लिए आरोप पत्र दायर किया था। वहीं नाबालिग पहलवान (लड़की) के मामले में दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट फाइल की थी।

 

About Post Author