बिहार में एक बार फिर राजनैतिक अस्थिरता पैदा हो गया है. नीतीश कुमार क्या करेंगे किसी को नहीं पता है. सूबे में सरकार बदलने को लेकर भी जनता में संशय बरकरार है. राज्यसभा सदस्य और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर एक बार राजद को धोखा देने की तैयारी कर रहे हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि पहले ही सार्वजनिक तौर पर स्वयं तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया और अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से बयान दिलवा रहे हैं कि ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है. 2025 में इसका निर्णय होगा.
उन्होंने आगे लालू और उनकी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में लालू प्रसाद को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. 2024 में नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री और 2025 में भाजपा का मुख्यमंत्री बनना तय है. लालू प्रसाद को 2025 में नेतृत्व करने का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि जदयू के 5-7 विधायकों को तोड़कर अपने बेटे को एक बार मुख्यमंत्री बनाने का सपना पूरा कर लेना चाहिए.
सुशील मोदी ने नीतिश कुमार को स्तिथि स्पष्ट करने की बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को हस्तक्षेप कर सारी स्थिति को स्पष्ट कर देना चाहिए. बिहार की जनता को यह जानने का अधिकार है कि किसका बयान सच है. यदि कोई समझौता हुआ है तो जल्द से जल्द तेजस्वी की ताजपोशी कर देनी चाहिए अन्यथा घोषणा कर देना चाहिए कि 2025 में भी नीतीश महागठबंधन के मुख्यमंत्री के दावेदार होंगे.