SWAG – NCR के साइक्लिस्ट संजीव मिश्रा महाकुंभ यज्ञ के बने साक्षी

by Priya Pandey
0 comment

SWAG -NCR साइक्लिंग ग्रुप के सदस्य संजीव मिश्रा ने नोएडा से प्रयागराज 675 किलोमीटर साइक्लिंग राइड कर महाकुंभ में स्नान किया एवं इस महान यज्ञ के साक्षी बने तथा फिट इंडिया मूवमेंट के लिए प्रेरणा स्रोत बने। संजीव मिश्रा जी ने साइकिल राइड (यात्रा)14 फरवरी को एक मूर्ति नोएडा वेस्ट से प्रातः 5 बजे आरंभ की। इस अवसर पर SWAG – NCR साइक्लिंग ग्रुप के विभिन्न सदस्यों ने शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। 675 किलोमीटर राइड करने के पश्चात यात्रा की समाप्ति 16 फरवरी को प्रयागराज पहुंचने पर समाप्ति हुई।

टायर पंक्चर,विपरीत दिशाओं में हवाओं का दबाव तथा छोटी मोटी बाधाओं को पार करते हुए 255 किलोमीटर की राइड पहले दिन को शाम कुरावली (मैनपुरी)पहुंच कर समाप्ति करी। 15 फरवरी को प्रातः 6 बजे साइकिल यात्रा प्रारम्भ हुई, दिन की गर्मी, साइकिल मे उत्पन्न विभिन्न बाधाओं एवम हवाओं के दबाव से जूझते हुए,रात्रि कानपुर में विश्राम किया। 16 फरवरी को प्रातः 6 बजे पुनः साइकिल राइड आरंभ कर एवं विभिन्न स्थानों पर जाम से निपटते हुए सांय 9 बजे 675 किलोमीटर की राइड पूर्ण कर अपने गंतव्य प्रयागराज पहुंचे एवं गंगा में स्नान कर महाकुंभ यज्ञ के साक्षी बने।

About Post Author