स्वरा-फहाद आज करेंगे शादी,19 मार्च को बरेली में होगा रिसेप्शन

by Priya Pandey
0 comment

स्वरा भास्कर अब ट्रेडिशनल तरीके से शादी कर रही हैं। उनकी प्री-वेडिंग की कुछ फोटोज भी सामने आई है। फोटोज में स्वरा और उनके पति फहाद एक दूसरे को हल्दी लगाते दिख रहे हैं। स्वरा ने फहाद के नाम की मेहंदी भी रचा ली है।रिपोर्ट्स की मानें तो आज यानी 16 मार्च को दोनों पारंपरिक तरीके से शादी के बंधन में बंधेंगे। स्वरा-फहाद ने 6 जनवरी को पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। स्वरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए ये सीक्रेट रिवील किया था।

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी से जुड़े सभी इवेंट स्वरा के नाना के दिल्ली स्थित फार्महाउस पर हो रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वरा के नाना ने जोर देकर कहा था कि शादी के इवेंट उनके फार्म हाउस पर हो और स्वरा-फहाद इस पर खुशी-खुशी राजी भी हो गए। स्वरा-फहाद की शादी आज दिल्ली में हो जाएगी। जबकि 19 मार्च को रिसेप्शन स्वरा के ससुराल बरेली में होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वरा के स्वागत के लिए उनके ससुराल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

About Post Author