फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की तापसी पन्नू, जानें उन्होंने क्या कहा

by Priya Pandey
0 comment

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया है। फिल्म ने भी अब तक 200 करोड़ की कमाई कर ली है। हर कोई उस फिल्म के बारे में बात कर रहा है। अब ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी इस पर अपनी राय साझा की है।

तापसी पन्नू ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में कहा कि उन्हें नहीं पता कि फिल्म का बिजनेस किस वजह से ऊपर जा रहा है लेकिन एक बात सच है कि फिल्म बिजनेस कर रही है। तापसी पन्नू ने कहा, ‘मैं आंकड़े देख रही हूं। वजह कुछ भी हो, अब ये जैसे भी हुआ है, फैक्ट ये है कि ये हुआ है।’

तापसी पन्नू ने इस फिल्म के बारे में कहा, ‘अगर एक छोटी फिल्म इस तरह के आंकड़े पेश कर सकती है तो ये बुरी फिल्म नहीं हो सकती, आप लोगों के इंटेंशन पर सवाल उठा सकते हैं, उसके अर्थ और बाकी चीजों पर सवाल उठा सकते हैं। ये सब चीजें सब्जेक्टिव हैं। आपके पास ओपिनियन रखने का अधिकार है। चलिए सहमत या असहमत हो लीजिए।’

बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी 1990 में कश्मीरों पंडितों के नरसंहार को दिखाती है। फिल्म को बनाने के पीछे कड़ी रिसर्च लगी है और ये बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है।

About Post Author